राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हिमाचल की सीमाएं सील

Wednesday, Jun 08, 2022 - 12:35 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के धर्मशाला 10 जून के प्रस्तावित दौरे को लेकर हिमाचल की सीमाओं पर आज से कड़ा पहरा होगा। करीब 1300 जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात कर दिए गए हैं, जिसमें लगभग 35 पुलिस के उच्चाधिकारी शामिल हैं। आज से हिमाचल की सीमाओं पर प्रवेश द्वारों पर बिना जांच के कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। धर्मशाला समेत जिला कांगड़ा में करीब 1300 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम धर्मशाला में 10 जून को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित होगा। राष्ट्रपति का इस दौरान धर्मशाला सर्किट हाउस में रात्रि ठहराव भी रहेगा। जिसके लिए परिधि गृह धर्मशाला में सभी तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं। वहीं राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कमान संभाले हुए हैं। सीएम ने मंगलवार शाम को भी तैयारियों की समीक्षा के लिए धर्मशाला पहुंचे। उन्होंने पुलिस मैदान में जिला प्रशासन से इस संबंध में संपूर्ण जानकारी भी हासिल की।

Content Writer

Jinesh Kumar