हिमाचल बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पकड़े 31 नकलची

Tuesday, Mar 06, 2018 - 09:33 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के पहले दिन उडऩदस्तों ने प्रदेश भर में 31 नकलचियों को दबोचा है। सबसे ज्यादा मामले जिला सोलन में सामने आए हैं। यहां 10 नकल के मामले पकड़े गए हैं। वहीं जिला ऊना में 4 विद्यार्थी व जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलदवाड़ा में 1 विद्यार्थी तथा जिला चम्बा में एक ही स्कूल के 3 नकल के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिला हमीरपुर में 1 विद्यार्थी को नकल करते पकड़ा गया। शिमला जिला में 4 नकलची उडऩदस्ते ने पकड़े हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिला कांगड़ा में भी 8 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है।

नकल के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि मंगलवार को शुरू हुई जमा 2 नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय के विद्यार्थियों का अंग्रेजी और राज्य मुक्त विद्यालय के 8वीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर था। बोर्ड द्वारा गठित उडऩ दस्तों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकल के मामलों को रोकने के लिए अध्यापकों व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।