T-20 में हिमाचल ने नागालैंड को दी करारी शिकस्त, 10 विकेट से हराया

Sunday, Oct 21, 2018 - 10:22 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला में चल रहे अंडर-19 महिला टी-20 लीग मैच में हिमाचल के गेंदबाजों ने नागालैंड के बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया। हिमाचल व नागालैंड के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की शुरूआत बहुत खराब रही। हिमाचल के गेंदबाजों के आगे एक भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाया और टीम 18.4 ओवरों में 26 रनों पर ही ऑलआऊट हो गई। अंतिमा ने 10 व रीति विश्वास ने 8 रन बनाए। इसके अलावा टीम के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए।

हिमाचल की गेंदबाजी में पी.जी. काहलों ने 4 ओवरों में 6 रन देकर सर्वाधिक 3, वी.पी. फिस्टा ने 3.4 ओवरों में 3 रन देकर 2 व अदिति और एन.एम. चौहान ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में हिमाचल की सलामी जोड़ी ने 3 ओवरों में ही मैच जीत लिया। जिसमें कप्तान एस.एम. सिंह ने नाबाद 16 व पूजा नेगी ने नाबाद 4 रन बनाए, वहीं दिन का दूसरा मैच हरियाणा बनाम उत्तराखंड के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 63 रन बनाए। टीम की ओर से कंचन परिहार 14, राघवी 11, ज्योति गिरी 9, मुदिता ग्रोवर 8, राधा चंद 2, अंकिता विष्ट नाबाद 9 व प्रमिला रावत नाबाद 3 रन बनाए।

इसके जवाब में 64 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा ने 8.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें शैफाली वर्मा ने 26, जिग्याशा ने नाबाद 11 व तनु जोशी ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ हिमाचल व हरियाणा को 4-4 प्वांइट मिले हैं।

Vijay