Himachal: स्लाइडिंग की चपेट में आया बाहा गांव, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:53 AM (IST)

स्वारघाट, (स.ह.) भारी बरसात के कारण स्वारघाट के साथ लगती जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत बाहा का बाहा गांव भारी लैंड स्लाइड की चपेट में आ चुका है। इस लैंड स्लाइड में कई परिवारों के रिहायशी मकान और पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

बाहा गांव के ऊपर पहाड़ी से यह स्लाइड हो रहा है इसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कई मकान अंदर ही अंदर धंसते जा रहे हैं। वहीं कई लोगों के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं जोकि रहने के लायक नहीं बचे हैं।

इन परिवारों को प्रशासन की तरफ से किसी तरह की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई और न रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह दी गई है।
बाहा के ग्रामीणों में चमन लाल पुत्र रक्खा राम, मोहिन्दर सिंह पुत्र मेघ राम, बलविन्द्र सिंह पुत्र श्याम लाल, भगत राम पुत्र रक्खा राम, वासुदेव पुत्र छान्गू राम, श्याम लाल पुत्र देशराज ने बताया कि गत दिनों हुई भारी बरसात में उनके रिहायशी मकान और पशुशालाएं स्लाइड की चपेट में आ गई हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से इन परिवारों को कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है।

हालांकि हलका पटवारी द्वारा इस गांव का निरीक्षण किया गया था। इन परिवारों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है और उन्हें रहने के लिए अन्य सुरक्षित जगह जमीन देने की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News