Himachal: औट-लुहरी नैशनल हाईवे-305 बना दलदल, वाहन चलाना व पैदल चलना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:34 PM (IST)

बंजार, (लक्ष्मण): पिछले दिनों बरसात में भूस्खलन के कारण औट-लुहरी नैशनल हाईवे-305 की हालत दयनीय है। इसी दौरान से सिधवा जीरो प्वाइंट के पास कुछ वाहनों को जे.सी.बी. से खींचकर निकालना पड़ रहा है, जिससे छोटे वाहनों के चैंबर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि यहां पर गटका बिछाया जाए तथा एन.एच. में जगह-जगह लगे मिट्टी के ढेरों के कारण सड़क दलदल बन गई है। इसके अलावा सड़क में पड़े हुए पत्थरों को भी हटाया जाए, ताकि वाहन आसानी से निकल सकें और सड़क पर बह रहे पानी को भी नालियों के माध्यम से आगे निकाला जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News