हिमाचल में भयानक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, चार दोस्त घायल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:27 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कार में सवार चार दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामला जिया इलाके का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी लोग चोटिल हो गए। वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, कोट नेऊली, कुल्लू के निवासी उमेश ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों - अनिकेत, जो कार चला रहे थे, ज्ञान प्रकाश, और गौतम के साथ भुंतर से कुल्लू की ओर जा रहे थे। रास्ते में कुल्लू की दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में उमेश और उनके सभी दोस्तों को चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। ज्ञान प्रकाश को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें एम्स (AIIMS) रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।