हिमाचल में दिल दहला देने हादसा: सड़क पार कर रही 5 साल की मासूम तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:13 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अत्यंत दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भोटा बाईपास के पास चुआण गांव में हुई।

मासूम बच्ची ट्राले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल

हादसे में, मात्र पाँच साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जब वह एक तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आ गई। बच्ची की पहचान समाक्षी (पुत्री देवेश कुमार, निवासी चुआण, भोटा, तहसील बड़सर) के रूप में हुई है। बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

क्यों हुआ यह भयानक हादसा?

सामने आई जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण नेशनल हाईवे पर गलत तरीके से खड़ा एक ट्रक था। एक ट्रक चालक सड़क के बीचों-बीच खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान, बच्ची ने सड़क पार करने की कोशिश की। दुर्भाग्यवश, बीच में खड़े ट्रक के कारण वह तेज गति से आ रहे ट्राले को देख नहीं पाई। जैसे ही ट्राला ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकला, मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से जख्मी हो गई।

पुलिस ने दोनों ड्राइवरों के खिलाफ दर्ज किया मामला

दुर्घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। वहां के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।

एएसपी राजेश उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाते हुए बीच सड़क में ट्रक खड़ा करने वाले चालक और तेज रफ्तार ट्राला चालक, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News