हिमाचल के 11 निशानेबाजों को मिला राष्ट्रीय निशानेबाजी का खिताब

Thursday, Nov 29, 2018 - 12:00 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): केरल के तिरुवन्तपुरम में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 निशानेबाजों को राष्ट्रीय निशानेबाजी का खिताब मिला है। इन सभी निशानेबाजों को अगले 2 वर्षों तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिलेगा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के कुल 13 निशानेबाजों ने भाग लिया था, जिनमें से 11 राष्ट्रीय निशानेबाज बनने में कामयाब हो गए। अनिल प्रकाश व विक्रांत राणा भारतीय स्क्वायड टीम ट्रायल के लिए चयनित हो गए हैं। यदि ट्रायल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो उनका भारतीय टीम के लिए चयन हो सकता है। 

राष्ट्रीय निशानेबाज बने 11 में से 7 निशानेबाज जिला सोलन से संबंधित हैं। सोलन जिला राइफल के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि सीनियर वर्ग में अनिल प्रकाश ने .22 प्रोन स्पर्धा में 606 का स्कोर किया। इसी तरह विक्रांत राणा ने .22 प्रोन स्पर्धा में 610, समीर जंग ने .22 प्रोन स्पर्धा में 588, निशा धीमान ने .22 प्रोन स्पर्धा में 601, जूनियर वर्ग में जिना खिंटा ने .22 प्रोन स्पर्धा में 598 को स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता, कुमारी सुष्मिता सेन ने .22 प्रोन स्पर्धा में 577, कुमारी तमन्ना सेन ने .22 प्रोन स्पर्धा में 574, राजन चंदेल ने .22 प्रोन स्पर्धा में 599, पैरा वर्ग में राजीव गुप्ता ने .22 प्रोन स्पर्धा में 586 और दिनेश कुमार ने .22 प्रोन स्पर्धा में 577 का स्कोर किया।    

Ekta