हिमाचल की बेटी ने जीता मिस अखंड भारत का खिताब

Sunday, Nov 26, 2017 - 08:06 PM (IST)

कलरी: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा करवाई गई मिस अखंड भारत-2017 प्रतियोगिता के फिनाले में बिलासपुर जिला के ऋषिकेश गांव की नेहा चौधरी ने मिस अखंड भारत का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 15 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्लोबल प्लेस एंड स्टॉप टैरेरिज्म सामाजिक विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। इस दौरान 26 नवम्बर को 26/11 अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इससे पहले नेहा चौधरी द हिमालय ब्यूटी वर्ष 2017 का खिताब व दिल्ली में आयोजित मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2017 का अवार्ड भी जीत चुकी हंै तथा नेहा का चयन मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2018 के लिए हुआ है। 

इंडिया की जगह भारत किया जाए नाम
मिस अखंड नेहा चौधरी का कहना है कि अंग्रेजों ने भारत का नाम इंडिया रखा तथा यही नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया के रूप में ही जाना जाता है जबकि भारत नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिकृत नहीं है। इसके लिए वह 15 दिसम्बर से शुरू हो रही पार्लियामैंट में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं से अपील करेंगी कि देश हित में इंडिया की जगह भारत नाम किया जाए।