हिमाचल की बेटी ने बढ़ाया मान, UK में करेगी यह काम

Friday, Jul 07, 2017 - 01:24 AM (IST)

जोगिंद्रनगर: चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैटर्नरी कालेज की रिसर्चर डा. मीनाक्षी ठाकुर यूनाइटेड किंगडम यू.के. में 3 से 8 सितम्बर तक होने वाले 20वें वल्र्ड वैटर्नरी पोल्ट्री एसोसिएशन कांग्रेस में अपना शोध पत्र पढ़ेंगी। वीरवार को पंजाब के सरी से खास बातचीत के दौरान जोगिंद्रनगर के गरोडू गांव की डा. मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि इसके लिए उसे संयुक्त राष्ट्र हाटन ट्रस्ट और ब्रिटिश पोल्ट्री साइंस की ओर से 1100 डॉलर की राशि भेंट स्वरूप मिली है। 

मुर्गों में होने वाले इन्फैक्शन को ठीक करने पर किया था शोध
वह छरमरे के जरिए मुर्गे-मुर्गियों में होने वाले ई-कोलाइइन्फैक्शन को ठीक करने पर किए गए शोध को पढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि शोध में पाया गया है कि छरमरा ई-कोलाइइन्फैक्शन के लिए कारगर है और इसकी दवा देने से मुर्गे-मुर्गियां इन्फैक्शन से ठीक होते हैं। उन्होंने कहा कि चूहों पर किए गए ट्रायल में यह भी पाया गया है कि सोसोरिया लापा कुठ टायफाइड के लिए भी कारगर है।