हिमाचल के इन 2 शक्तिपीठों में चढ़ा 7.27 लाख का चढ़ावा

Friday, Mar 31, 2017 - 01:33 AM (IST)

ज्वालामुखी/कांगड़ा: चैत्र नवरात्र के चलते कांगड़ा जिला के 2 शक्तिपीठों में 7,27,659 रुपए नकद चढ़ावा चढ़ा। ज्वालामुखी शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्रों के तीसरे दिन देश-विदेश से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दरबार में हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। डी.एस.पी. ज्वालामुखी कुलदीप कुमार ने वीरवार को ज्वालामुखी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर अधिकारी डा. अशोक पठानिया ने बताया कि दूसरे नवरात्र के दौरान मां के भक्तों ने 5,29,509 रुपए नकद, 12 यू.एस. डॉलर और 350 ग्राम चांदी मां के चरणों में भेंट की।

बज्रेश्वरी मंदिर में चढ़ा इतना चढ़ावा
उधर, शक्तिपीठ माता बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में वीरवार को नवरात्र के तीसरे दिन लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नतमस्तक होकर हाजिरी भरी। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर मां के शांतिपूर्वक दर्शन किए। कुछ श्रद्धालुओं ने दंडवत होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने अपनी नेक कमाई से 1 लाख 98 हजार 140 रुपए नकद और 242 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की।