5000 ने दी जे.टी.ओ. की परीक्षा

Monday, Jan 23, 2017 - 11:52 AM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश में एच.आर.टी.सी. के जे.टी.ओ पद के लिए लगभग 5000 अभ्यॢथयों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित की गई। पूरे प्रदेश से आए अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी देरी से परीक्षा केंद्र में पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित भी रहे। इतनी भारी संख्या में परीक्षार्थियों के आने के चलते ऊना के सभी रैस्ट हाऊस फुल थे। पर्यटकों तक को भी रैस्ट हाऊस में कमरे नहीं मिल पाए। दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थी एक दिन पहले ही ऊना पहुंच चुके थे। निगम के आर.एम. विवेक लखनपाल ने बताया कि लगभग 5000 अभ्यर्थियों के लिए जूनियर टैक्रीकल ऑफिसर पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जोकि सफलतापूर्वक आयोजित हुई है।