पेंशन न मिलने के कारण सड़कों पर उतरे लोग

Friday, Jan 20, 2017 - 04:43 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के पेंशनर समय पर पेंशन न मिलने से खफा हैं। आलम यह हो गया है कि पेंशनरों को अब अपनी मांगों के लिए इस अवस्था में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। शुक्रवार को एचआरटीसी के मंडी मंडल के तहत आने वाले सभी पेंशनरों ने मंडी जिला मुख्यालय पर पहले एक बैठक की और उपरांत इसके शहर भर में एक रोष जलूस निकाला। एचआरटीसी के सेवानिवृत अधिकारी एस.सी. पॉल ने बताया कि बीते चार महीनों से एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है। पेंशन के अलावा सरकार अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों को जो सुविधाएं दे रही है वह भी इन्हें नसीब नहीं हो रही है। 5, 10 और 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन का इन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

सरकार से लगाई गुहार
अधिकतर पेंशनर ऐसे हैं जिनका पेंशन के माध्यम से ही गुजर बसर होता है लेकिन उन्हें पेंशन न मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेवानिवृत अधिकारी एस.पी. चटर्जी की मानें तो सरकार प्रबंधन को हर महीने पेंशन की अदायगी करती है लेकिन प्रबंधन पेंशन अदा करने में आनाकानी कर रहा है जिसके कारण पेंशनरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनरों का कहना है कि अब उनकी उम्र नहीं हैं कि वह सड़कों पर उतरकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करे। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें बकाया पेंशन का तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाए और आने वाले समय में हर महीने निश्चित समय पर पेंशन का भुगतान किया जाए।