नाहन में बच्चों ने मनाया 48वां राज्यत्व दिवस, देशभक्ति का जज्बा देख बड़े भी हैरान

Thursday, Jan 25, 2018 - 04:13 PM (IST)

नाहन( सतीश): नाहन में देशभक्ति का वीरवार को एक अलग ही जज्बा देखने को मिला, दरअसल यहां कुछ बच्चों ने अपने स्तर पर पूर्ण 48 वां राज्यत्व दिवस मनाया। बच्चों में देशभक्ति की ऐसी भावना देख हर कोई हैरान था। बच्चों ने नियमानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस दौरान नन्हे बच्चों में खूब जोश देखा गया। निर्धारित समय अनुसार यह कार्यक्रम ठीक सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। हरिपुर मोहल्ला के नन्हे बच्चों ने यहां हरिपुर सभा का गठन किया है जो हर राष्ट्रीय पर्व मनाते है।


कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 साल
खासकर सभा द्वारा पूर्ण राज्यत्व दिवस,गणतंत्र दिवस,हिमाचल दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। बच्चो ने बताया की उनका मुख्य मकसद छोटे बच्चों में देश भक्ति की भावना जगाना है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 साल है। सच में कम उम्र के बच्चो की यह पहल काबिले तारीफ है। जिससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है।  ​​