फार्मा कंपनी में छापामारी मामला, हाईकोर्ट ने हिमाचल व पंजाब पुलिस से किया जवाब तलब

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:44 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में नशीली दवाओं के मामले में छापेमारी कर दवाओं की बड़ी खेप कब्जे में लेने व कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने के मामले में हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस से जवाब तलब किया है। कंपनी मालिक मोहनीश मोहन के अधिवक्ता पंकज भारद्वाज ने पांवटा साहिब में मीडिया को बताया कि यूनिकॉर्न दवा कंपनी के मामले में हिमाचल प्रदेश व पंजाब पुलिस का रवैया अन्यायपूर्ण रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है, जिसमें उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित पंजाब पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब किया है। पंकज भारद्वाज ने बताया कि इसकी सुनवाई आगामी 14 जून को होनी है। पंकज ने बताया कि कंपनी के पास इन दवाओं के निर्माण के लिए प्रदेश ड्रग अथॉरिटी की तरफ  से लाइसैंस मौजूद है। पंकज ने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान खुद अतिरिक्त दवा नियंत्रक की बात को पंजाब पुलिस ने नहीं माना। उन्होंने कहा कि वे कार्रवाई करते हुए दवाओं को सीज कर साथ ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने जानबूझ कर कंपनी को बदनाम करने के लिए मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News