नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 02:00 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश के सबसे सोलन जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा सोलन जिले के नालागढ़ के रामशहर के तहत नंड में हुआ है। जानकारी के अनुसार, बद्दी की एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला युवक छुट्टी करने के बाद अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह नंड के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रामशहर पुलिस ने मौके का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News