तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन दुकानाें काे पहुंचाया नुक्सान, सवारों को आईं मामूली चोटें

Sunday, Dec 06, 2020 - 05:03 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बस अड्डा के पास लगभग  6 दुकानें के आगे के हिस्से आदि को नुक्सान पहुंचाते हुए सीमैंट से बने तंदुर को चकनाचूर कर दिया। दुघर्टना के समय जोर से बार-बार टकराने की आवाज से लोग बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार के टायर फ टने से हुआ है। गनीमत रही कि अगर दिन में यह हादसा होता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे क्योंकि इस इलाके में काफी भीड़ रहती है। रात्रि कर्फ्यू की वजह से दुर्घटना के समय वहां कोई नहीं था।

बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे लेकिन लग्जरी कार होने के कारण चारों को इतनी बड़ी दुघर्टना के बाद मामूली चोटें आईं। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तारी पर सख्ती से निपटने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को इतनी छूट नहीं देनी चाहिए। उधर, इस बारे में डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस तेज रफ्तार चालकों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।

Vijay