पुलिस भर्ती : हाई जम्प ने 876 तो हाईट ने 483 युवाओं के सपनों पर फेरा पानी

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 11:59 PM (IST)

लाॅन्ग जम्प में 281 और दौड़ में 152 अभी तक हो चुके हैं असफल
धर्मशाला (तनुज):
जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान में कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के सपनों पर हाईट तथा लाॅन्ग जम्प पानी फेर रहे हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में युवाओं की हाईट और लांग जम्प की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के लिए सबसे कठिन बनी हुई है। वहीं लाॅन्ग जम्प और दौड़ में भी युवा बाहर हुए हैं। पुलिस मैदान धर्मशाला में ग्राऊंड टैस्ट के 4 दिनों में सबसे अधिक 876 अभ्यर्थी हाई जम्प में ही बाहर हुए हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर 483 अभ्यर्थी निर्धारित हाईट को ही पूरा न करने के कारण मैदानी परीक्षा में भाग नहीं ले सके। इसके अलावा लांग जम्प में 281 जबकि दौड़ की प्रक्रिया में 152 अभ्यर्थी बाहर हुए तथा छाती माप की प्रक्रिया में 88 अभ्यर्थियों को बाहर होना पड़ा।

शनिवार को 1233 में से 679 ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

जिला कांगड़ा पुलिस भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन पुलिस 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। मैदान में 1233 अभ्यर्थी ही ग्राऊंड टैस्ट के लिए पहुंचे जिनमें से 13 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके। फिजीकल टैस्ट प्रक्रिया से गुजरते हुए 679 उम्मीदवार शनिवार को सफल हुए। इसके अलावा हाईट के माप में 130, छाती के माप में 13, लांग जम्प में 87, हाई जम्प में 262 तथा दौड़ में 47 अभ्यर्थी असफल रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News