पुलिस भर्ती में हाई जम्प ने निकाले अभ्यर्थियों के पसीने

Friday, Nov 26, 2021 - 11:04 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : पुलिस मैदान में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 411 अभ्यर्थी मैदानी परीक्षा को पास नहीं कर सके। ग्राउंड टेस्ट में युवाओं के लिए हाई जम्प चुनौती बना हुआ है। दूसरे दिन भी हाई जम्प की बाधा को ही सर्वाधिक अभ्यर्थी पार नहीं कर पाए। वहीं, हाईट में भी ज्यादातर अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा से बाहर हो रहे हैं। वीरवार को भर्ती प्रक्रिया के दूसरे ग्राउंड टेस्ट के लिए 1147 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें से केवल 889 अभ्यर्थी ही मैदानी परीक्षा के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला पहुंचे। इनमें से 478 अभ्यर्थी ही मैदानी परीक्षा को पास करने के बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित हुए। वीरवार को ऊंचाई के माप में 96, छाती के माप में 17, लम्बी कूद में 59, ऊंची कूद में 208 व दौड़ में 31 अभ्यर्थी असफल रहे। एस.पी. कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि वीरवार को ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट एस.पी. ऑफिस तथा पुलिस लाईन के नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है।
 

Content Writer

prashant sharma