आलाकमान ने सोच समझकर किया है टिकटों का आवंटन : धूमल

Friday, Oct 08, 2021 - 01:16 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही बगावत शुरू हो गई है। जुब्बल कोटखाई, अर्की व फतेहपुर में भाजपा के पैनल में भेजे गए उम्मीवारों ने ही पार्टी के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। चुनावों में बगावत को देखते हुए हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने सोच समझकर उम्मीदवारों को चयन किया है और अब सभी को मिलकर काम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि जहां पार्टी को जरूरत होगी वहां पार्टी के लिए प्रचार करेगें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए धूमल ने कहा कि टिकट केवल एक ही को दिया जा सकता है और सभी उम्मीदवारों खेद को श्रेष्ठ मानते है लेकिन पार्टी आलाकमान ने सोच समझ कर निर्णय लिया है। उन्होंने सभी से आहवान किया कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में काम करें। 

धूमल ने कहा कि मण्डी से भाजपा प्रत्याशी खुशहाल अच्छे सैन्य अधिकारी रह चुके है और कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भ्ज्ञूमिका अदा की थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खुशहाल मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद के तौर पर भी लोगों की अच्छी सेवा करेगें। धूमल ने कहा कि पार्टी को जहां जरूरत होगी वहां पर वह प्रचार के लिए जाएंगे। हमीरपुर में मोंटीकार्लो का शोरूम का उदघाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को शोरूम के मालिक को बधाई दी और उम्मीद जताई की कोरोना महामारी के सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। धूमल ने कहा कि नए शोरूम व कारखानों को खुलना हालत के बदलने का संकेत दे रहे है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में महामाई सभी लोगों को उन्नति व आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करें।
 

Content Writer

prashant sharma