अरे! हिमाचल पुलिस तो सरकारी तेल भी बेच डालती है, SP ने बिठाई जांच (Watch Video)

Sunday, Jun 03, 2018 - 11:10 AM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के पुलिस लाइन में स्थित वर्कशॉप में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर सरकारी तेल की चोरी का आरोप लगा है। पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि वह गाड़ियों में प्रयुक्त होने वाला काला तेल निजी लोगों को सस्ते में बेच रहे थे। जिसकी खबर जिला पुलिस अधीक्षक को लग गई है। फिलहाल पुलिस ने इस पर विभागीय जांच बिठा दी है और छानबीन की जा रही है | सूत्रों की माने तो पंजाब के एक व्यक्ति को तेल बेचा गया है उस से भी पुलिस अधिकारी संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर पुलिस कर्मी इस मामले में दोषी है या नहीं। 


जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें पता चला है कि सरकारी सामान को गलत ढंग से बेचा गया है। इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों पर कितनी सच्चाई है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है और अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ekta