करियाने की दुकान में चिट्टा के कारोबार का पर्दाफाश, दुकानदार गिरफ्तार

Thursday, Feb 13, 2020 - 08:43 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): घागस के साथ लगते बल्ही-झलेड़ा में करियाने की दुकान की आड़ में नशे के काले कारोबार का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बरमाणा पुलिस की टीम ने दुकान में छापा मारकर वहां से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दुकानदार नागेश्वर सिंह को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के एसएचओ विरोचन नेगी की अगुवाई में पुलिस की एक टीम गत बुधवार शाम गश्त के दौरान घागस में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बल्ही-झलेड़ा में करियाने की दुकान में दुकानदारी की आड़ में नशीले पदार्थ भी बेचे जाते हैं।

भरोसेमंद सूत्र से मिली इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत बल्ही-झलेड़ा पहुंच कर दुकान में छापा मारा। तलाशी लेने पर दुकान के काऊंटर के साथ रखी एक फोटो फ्रेम के पीछे से पॉलीथीन की पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया खोलकर जब चैक किया तो उसमें 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay