पुलिस को देखकर भागे स्कूटी सवारों से चिट्टा बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

Thursday, Oct 24, 2019 - 11:09 PM (IST)

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी पुलिस ने 4 ग्राम चिट्टे के साथ 2 सप्लायरों को भरवाईं के समीप हिरासत में लिया है। मामला वीरवार सायं का है, जब 2 युवक मुबारिकपुर की ओर से चिंतपूर्णी की तरफ जा रहे थे कि अचानक पुलिस की चैकिंग को देखकर वे स्कूटी को वापस घुमाकर मौके से भाग गए लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जब पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनकी जेब से पैकेट बरामद हुए, जिनमें चिट्टा था। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

कोई और है चिट्टे का मेन सप्लायर

युवकों की पहचान आशु (20) व सुच्चा सिंह (38) निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कबूला है कि चिट्टे का मेन सप्लायर कोई और है, हमें तो डिलीवरी ब्वाय के रूप से प्रयोग में लाया जाता है। इस संबंध में एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि 4 ग्राम चिट्टे के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 21, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Vijay