चैकिंग के दौरान कार सवारों से हैरोइन बरामद, 2 गिरफ्तार

Friday, Nov 03, 2017 - 06:14 PM (IST)

शोघी: राष्ट्रीय उच्चमार्ग 22 पर शुक्रवार देर सायं चैकपोस्ट शोघी में चैकपोस्ट के अधिकारियों व थाना बालूगंज की टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार की चैकिंग की तो उसमें सवार 2 युवकों से 33 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आई.ओ. सब इंस्पैक्टर विजय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार (एच.पी. 63सी-6006) को कब्जे में लिया व इसमें सवार जुब्बल निवासी बेदान व मोहित को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गए। पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा और पता किया जाएगा कि ये चिट्टा कहां से लाए थे और किसको देनी थी या खुद वह इसका सेवन करते हैं। 

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
गौरतलब है कि शोघी चैकपोस्ट जोकि पहाड़ों की रानी शिमला का प्रवेश द्वार है और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें पहले भी चैकिंग के दौरान लाखों के पुराने नोट, 2 हजार रुपए के नकली नोट, स्मैक व शराब आदि समय-समय पर बरामद किए जाते रहे हैं। एस.पी. शिमला सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि शोघी चैकपोस्ट में चैकिंग के दौरान 33 ग्राम हैरोइन पकड़ी है, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पता किया जाएगा कि कहां से वह इसे लाए हैं आगामी कार्रवाई अभी जारी है।