चंडीगढ़-मनाली NH पर गाड़ी से 7.15 ग्राम चिट्टे बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 06:30 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस चौकी बिलासपुर शहर ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वैटर्नरी चौक के पास एक गाड़ी से 7.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी कुलवीर अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी नौणी की तरफ से आई, जिसे निरीक्षण के लिए रोका गया। गाड़ी में 2 युवक बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम फतेह राम निवासी पाली-राणीधार, डाकघर पनारसा, तहसील औट, जिला मंडी व दूसरे बैठे युवक ने अपना नाम सोरभ गांव शांगरू, डाकघर बारी, जिला कुल्लू बताया।

पुलिस ने चालक फतेह राम से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा, जिस पर उसने फोटोस्टेट कागज दिखाए। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी देने को कहा तो दोनों युवक घबरा गए और एंट्री फीस लेकर पुलिस से छोड़ने की बात कहने लगे। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और गाड़ी की तलाशी, जिस पर चालक सीट के नीचे फोइल पेपर में पुड़ियों में चिट्टा बरामद हुआ। इलैक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर यह 7.15 ग्राम पाया गया। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News