सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से 3.89 ग्राम चिट्टा बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

Sunday, Mar 15, 2020 - 09:50 PM (IST)

भराड़ी (ब्यूरो): बिलासपुर जिला में पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस को युवकों के कब्जे से 3.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। एसआईयू टीम ने दोनों युवकों को आगामी कार्रवाई हेतु भराड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एसआईयू के प्रभारी मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर व आरक्षी मनीष ठाकुर बल्ह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान तरघेल से बरोटा सड़क के किनारे खड़ी कार को देख एसआईयू टीम उसके पास गई। इस दौरान कार में बैठे दोनों युवक टीम को देखकर घबरा गए। युवकों के बदले हुए हावभाव को देखकर एसआईयू टीम ने कार सहित युवकों की तलाशी ली। इस दौरान टीम नेे 3.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

आरोपी युवकों की पहचान शशिकांत (30) व संतोष कुमार (23) निवासी घुमारवीं के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि आरोपी युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay