Himachal: पुलिस ने फोरलेन पर कार से बरामद की चिट्टे की बड़ी खेप, 20 वर्षीय युवती सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:13 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिला के तहत घुमारवीं पुलिस थाना की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में एक नेपाली युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक कार में चिट्टे की खेप लाई जा रही है, जिसके आधार पर मुख्य आरक्षी आशू वर्मा के नेतृत्व में घुमारवीं पुलिस की टीम ने रविवार सुबह बलोह में नाका लगाया था। वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने कार (एचपी 01के-5677) को निरीक्षण के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने कार में सवार तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मंडी जिले के 28 वर्षीय राहुल भारती, पंजाब के कपूरथला निवासी 26 वर्षीय संदीप सिंह और नेपाल मूल की युवती 20 वर्षीय अनु सिरपाली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अनु सिरपाली वर्तमान में संदीप सिंह के साथ कपूरथला में ही रह रही है।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहाँ पहुंचाया जाना था। उन्होंने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले सोमवार को भी पुलिस ने इसी स्थान से 518 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया था। डीएसपी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News