यहां महिला कर गई फर्जी मतदान, असली के आने पर हुआ खुलासा!

Friday, Nov 10, 2017 - 01:20 AM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के चुनाव कमीशन के अथक प्रयास के बावजूद फर्जी मतदान हुआ। ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीन के दौर में भी मतदाता पहचान में नहीं आया जबकि पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारियों ने बाद में आई असली मतदाता से बैलेट पेपर पर मतदान करवाया। ऐसी हालत में कौन सा वोट सही माना जाएगा, इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सुंदरनगर विस के फील्ड होस्टल पोलिंग बूथ में मतदान के दौरान एक महिला रूटीन के चलते वोट देकर चली गई लेकिन काफी देर के बाद जब असली मतदाता आई तो खुलासा हुआ कि उक्त नाम और नंबर पर पहले ही मतदान हो चुका है लेकिन मतदान के लिए आई महिला के सभी आई.डी. आदि सही होने के चलते उसका बैलेट पेपर पर मतदान करवाया गया है।

ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीन में डाला वोट ही होगा काऊंट 
इस संबंध में पोलिंग बूथ पर नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पहले आई महिला की आई.डी. में फोटो और नाम एक जैसे होने पर वोट कास्ट किया गया। बाद में असली महिला आने के बाद उसका बैलेट पेपर पर दोबारा मतदान करवाना पड़ा। इस संबंध में चुनाव कानूनगो ने कहा कि मतगणना के दौरान ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीन में डाला गया वोट ही काऊंट किया जाएगा।