यहां पुलिया बंद होने से दुकानों में घुसा पानी, लोग परेशान

Friday, Aug 24, 2018 - 04:04 PM (IST)

अर्की: दाड़ला चौक के निकट से बहने वाले नाले में पानी की निकासी के लिए बनाई गई पुलिया पिछले काफी समय से बंद पड़ी है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिया में अटे पड़े मलबे को हटाने की कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थानीय निवासी शंकर दास सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से इसे दुरुस्त करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हर बरसात में यहां पर पानी जमा हो जाता है। इससे उन्हें नुक्सान का डर सता रहा है। वीरवार को भी दुकानों में पानी घुस गया।

हर बरसात में झेलना पड़ता है लाखों को नुक्सान
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हर बरसात में यहां पर पानी की निकासी रुक जाने से उनकी दुकानों में पानी भर जाता था, जिससे उनका लाखों रुपए का नुक्सान हो चुका है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उनका जो नुक्सान हो रहा है उससे बचा जा सके। जब इस बारे दाड़लाघाट के सहायक अभियंता बी.आर. कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया बारिश के कारण पुलिया बंद हो गई है, जैसे ही बरसात का मौसम खुलेगा, पुलिया को खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Vijay