यहां मोबाइल पर अश्लील Video देखते पकड़े गए क्लास के बच्चे

Tuesday, Nov 07, 2017 - 09:56 AM (IST)

ऊना : ऊना में नशीली दवाइयों का व्यापक जाल इतना फैल चुका है कि स्कूलों में विद्यार्थियों के बैगों में किताबों की जगह नशीली गोलियों के पत्ते मिलने लगे हैं, वहीं कई विद्यार्थी स्कूलों में न केवल मोबाइलों का प्रयोग करते हैं बल्कि अश्लील क्लिप भी क्लास रूमों में देख रहे हैं। नशीली दवाइयों का सेवन करने के बाद महिला शिक्षिकाओं के हाथ पकडऩे से लेकर अभद्र कमैंट करने से भी ऐसे विद्यार्थी परहेज नहीं कर रहे हैं। यह सब मामले जिला के ही एक स्कूल में सामने आए हैं। अब इन मामलों के बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया है और 5 विद्यार्थियों को 10 दिन के लिए स्कूल से टर्मिनेट भी कर दिया गया है।

5 विद्यार्थियों के पास नशीली दवाइयां मिली
प्रिंसिपल ने अभिभावकों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि चिकित्सक से शिक्षा पाने के लिए फिट होने का सर्टिफिकेट नहीं लाया जाता तब तक स्कूल में उक्त विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा सर्टिफिकेट  नहीं लाया जाता तब तक स्कूल में उक्त विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाया जाएगा। मामला जिला के एक स्कूल से जुड़ा हुआ है। प्रिंसिपल ने औचक निरीक्षण के दौरान 12वीं साइंस की कक्षा का औचक प्रिंसिपल किया तो 5 विद्यार्थियों के पास से दवाइयों के 6 खाली पत्ते मिले। प्रिंसिपलने चिकित्सक सेसंपर्क किया तो चिकित्सक ने उक्त पत्ते नशीली गोलियों के बताए।