यहां माता की मूर्ति से निकल रहा सिंदूर !

Wednesday, Oct 28, 2020 - 06:38 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चकबन काली धार के गांव कोके में राजकुमार और बीना देवी के घर में स्थापित माता वैष्णो देवी की मूर्ति से शीतकालीन नवरात्रों के आठवें नवरात्रे से मूर्ति से सिंदूर गिर रहा है। मूर्ति के पास सिंदूर का ढेर इकट्ठा हो गया है। इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने के लिए आ रहे हैं। रोजाना हवन पूजा और चौकी का प्रबंध किया जा रहा है। राजकुमार और उनकी पत्नी वीणा देवी ने बताया कि उन्होंने 8 साल पहले यहां पर माता वैष्णो देवी की मूर्ति स्थापित की थी। रोजाना सुबह और शाम माता की आराधना पूजा और संध्या करते हैं। उन्होंने कहा कि शरद कालीन नवरात्र के आठवें नवरात्रि में जब भी पूजा करने लगे तो माता की मूर्ति से सिंदूर गिरने लगा तथा उन्होंने उसे माता का प्रसाद समझकर ग्रहण कर लिया। परंतु सिंदूर इतना ज्यादा गिरने लगा कि वह एक ढेर में बदल गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आने लगे और माता के मंदिर में माथा टेकने लगे। माता की पूजा आराधना कर रहे हैं और भक्तों को प्रसाद बांटा जा रहा है। लोग यहां पर माथा टेकने के लिए और माता का सिंदूर लेने के लिए जगह-जगह से आ रहे हैं।

Jinesh Kumar