यहां इस समस्या के चलते स्कूल बंद करने की आई नौबत

Monday, Jun 05, 2017 - 01:45 PM (IST)

बड़सर: हमीरपुर में इस समस्या के चलते स्कूल बंद करने की नौबत आ गई है। दरअसल यहां पेयजल की भारी किल्लत स्थानीय बाशिंदों को तो प्यास से बेहाल कर ही रही थी लेकिन अब इस संकट ने इलाके के स्कूलों में नौनिहालों को भी प्यास से तड़फाना शुरू कर दिया है। बड़सर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में गहराए इस संकट से स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ सकती है। यहां के लोगों के लिए यह पहला मौका है कि सभी बाजार और शहरी कस्बों में पानी की सप्लाई तीसरे व चौथे दिन हो रही है। 


पिछले 2 माह से पानी के लिए मचा हाहाकार
इससे पहले गर्मियों के मौसम में पानी की चाहे जितनी भी किल्लत होती थी लेकिन वह दूसरे दिन ठीक हो जाती थी। अब हालत यह हो गए है कि पानी की जबरदस्त किल्लत के चलते सरकारी व निजी स्कूलों व कार्यालयों में शौच के लिए पानी तो दूर उलटा पानी पीने के भी लाले पड़ गए हैं। यहां पिछले 2 माह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन एक माह से तो पानी की समस्या ने अपना और भी विकराल रूप धारण कर लिया है।