यहां तीसरी बार लहराया फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज, प्रशासन अनजान

Friday, Jun 16, 2017 - 01:10 AM (IST)

हमीरपुर: शहीदों के सम्मान में गत वर्ष मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्थानीय बाल स्कूल मैदान में करीब 9 लाख रुपए की लागत से 135 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया था। गत 6 माह में यह 135 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज तीसरी बार फट गया है, जिसके चलते फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज आजकल बाल स्कूल में लहराया जा रहा है, वहीं प्रशासन इससे अनजान बना हुआ है। शहर के बुद्धिजीवियों ने बताया कि फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराए जाने पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। 

दोबारा से लगाया जाएगा नया राष्ट्रीय ध्वज 
इस संबंध में ए.डी.सी. हमीरपुर रूपाली ठाकुर का कहना है कि अभी हाल ही में राष्ट्रीय ध्वज को बदलवाया गया था। उन्होंने बताया कि अगर फिर से राष्ट्रीय ध्वज फट गया है तो उसे तुरंत उतारा जाएगा और दोबारा से नया राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 135 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज होने के चलते यहां पर ज्यादा हवा के कारण बार-बार राष्ट्रीय ध्वज को क्षति पहुंच रही है लेकिन जिस कंपनी ने इसे लगाया है वही कंपनी इसे मुफ्त में दोबारा लगाएगी।