Watch video:यहां गरीबों को एेसे लूट रहे गैस एजेंसी वाले,14 किलो के सिलेंडर में सिर्फ आधा किलो गैस

Wednesday, Nov 22, 2017 - 01:04 PM (IST)

चम्बा : चुराह में इन दिनों गरीबों को गैस एजेंसी वाले खूब लूट रहे हैं। गरीबों को सिलेंडर भराने के लिए आठ सो रुपए देने के बाद भी सिलेंडर में गैस की जगह पानी मिल रहा हैं। जहां 14 किलो के सिलेंडर में बड़ी मुश्किल से आधा किलो गैस मिल रही है, बाकी सारा सिलेंडर से पानी निकल रहा है। लोग जब सिलेंडर वापिस करने जा रहे हैं तो गेस एजेंसी के लोग सिलेंडर भी वापिस नहीं ले रहे। जिससे उपभोक्ताओं को भारी चुना लग रहा हैं। इसका खासा असर उन ग्रामीण इलाकों के लोगों पर पड़ रहा हैं।

 

उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी
जिन्हें सिलेंडर लेने के लिए एक- एक दिन का समय लग जाता हैं, लेकिन फिर भी उस सिलेंडर में गैस की जगह पानी मिले तो क्या फायदा। इस बात को लेकर लोगों में काफी गुसा हैं और गेस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताकि उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी न हो सके। वहीं दूसरी और दुकानदार और आम गरीबों का कहना हैं की हम सिलेंडर गेस एजेंसी से ले रहे हैं। उसमे बड़ी मुश्किल आधा किलो गैस मिल रही हैं बाकी सब पानी मिल रहा हैं। जब सिलेंडर वापिस करने के लिए जाते हैं तो वो वापस नहीं लेते हैं। ऐसे में क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और गैस एंजेसी के खिलाफ कार्रवाई करें।