यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व अधिकारी खुद उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां

Monday, Oct 19, 2020 - 05:24 PM (IST)

नाहन (दलीप) : कोरोना महामारी से निपटने के लिए फ्रंट लाईन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व अधिकारी कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को विभिन्न संस्थाएं व लोग जहां उनकी सेवाओं को सराहा रहे है। वहीं उनको सम्मानित करने समेत उत्साहित करने को लेकर भी कार्य कर रहे है। ताकि यह कोरोना वॉरियर जहां अपनी सुरक्षा कायम रखें वहीं हमें भी कोरोना से बचाने के लिए अपना योगदान दें। लेकिन डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की अगर बात करें तो यहां के स्वास्थ्य विभाग कर्मी व अधिकारी कोरोना महामारी को लेकर शायद गंभीर नहीं है। जहां स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के प्रति जागरूक करने समेत दिशा निर्देश जारी करता है, तो वहीं इन आदेशों की धज्जियां विभाग के कर्मी व अधिकारी ही उड़ाने में लगे है। 

आज डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एनजीओ फेडरेशन यूनियन के चुनाव सम्पन्न हुए। आयोजित हुए चुनाव के लिए कार्यक्रम  में  करीब 200  लोग शामिल हुए। जिनमें ज्यादातर लोग बिना मास्क नजर आए। तो वहीं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। ऐसा नहीं है कि यहां उपस्थित हुए लोगों के पास मास्क नहीं थे। मास्क होने के बावजूद भी यहां उपस्थित लोगों ने मास्क गले में लटकाकर मात्र औपचारिकताएं पूरी की। अगर सोशल डिस्टैंसिंग की बात करें तो वह भी नहीं थी। जानकारी अनुसार आए दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन  में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ रहे है। पॉजीटिव पाए जाने वाले लोगों में अस्पताल स्टाफ के सदस्य भी शामिल है। लेकिन बावजूद इन सबके आज हुए यूनियन के चुनाव में जमकर साशल डिस्टैंसिंग व मास्क न लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। अगर ऐसे में यहां शामिल हुए करीब 200 लोगों में कोई कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो यह संक्रण कितना फैलेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। तो वहीं अगर कोरोना महामारी के प्रति स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व अधिकारी गंभीर नहीं है तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।
 

prashant sharma