यहां किसानों के लिए बंदर बने सिरदर्द, कर रहे फसल को खराब

Sunday, Sep 17, 2017 - 01:13 PM (IST)

बंजार : हिमाचल प्रदेश मे बंजार उपमंडल के तहत आने वाले 36 पंचायतों के हजारों किसान व बागवान अपनी फसलों को लेकर बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं। ग्राम पंचायत चनौन, पलाहच, कलवारी, कंडीधार, नौहांडा, चैंहणी, मंगलौर व थाटीवीड आदि ग्रामीण इलाकों के किसान बागवान नोक सिंह, टिकम राम, राम सिंह, ज्वाला दास नेगी, प्रेम चन्द, ज्ञान चन्द, छवींद्र, राम लाल, हीरा लाल, मोती राम, हुक्कम राम व उत्तम राम आदि का कहना है कि उनकी नकदी गोभी, सेब, टमाटर व मक्की की फसलों पर बंदर काफी कहर बरपा रहे हैं।

लोगों ने सरकार से किया आग्रह 
इन लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि इन बंदरों को पकड़ कर कहीं दूसरे निर्जन स्थानों में छोड़ दिया जाए। लोगों ने आरोप लगाया है कि इन बंदरों को प्रदेश के अन्य इलाकों से बंदरों को पकड़ कर उपमंडल बंजार की पंचायतों में गाड़ियां भर-भर कर छोड़े जा रहे हैं। इन ग्रामीण लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है कि इन बंदरों से उपमंडल बंजार के लोगों को निजात मिले ताकि क्षेत्र में हो रहे लोगों के नुक्सान बच सके।