यहां पर्यटन विभाग के निर्देश हवा, पर्यटकों की जान से हो रहा खिलवाड़

Thursday, Jun 08, 2017 - 11:20 PM (IST)

कुल्लू: ब्यास नदी में इन दिनों पर्यटक राफ्टिंग का भरपूर आनंद ले रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक ब्यास की लहरों में राफ्टिंग किए बिना अपनी यात्रा को अधूरा मानते हैं लेकिन कई राफ्ट संचालक पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने राफ्टरों को ओवरलोडिंग न करने के सख्त निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद निर्देशों की सरेआम अवहेलना की जा रही है। वीरवार को दोपहर के समय ब्यास की लहरों में राफ्ट में ओवरलोडिंग देखी गई। राफ्टरों ने 8 की जगह राफ्ट में 10 लोग बिठाए थे। पिछले डेढ़ दशक से ब्यास नदी में राफ्टिंग के दौरान कई जिंदगियां समा चुकी हैं लेकिन हादसे होने के बाद भी राफ्टों में ओवरलोडिंग करने का सिलसिला जारी है। 

कुल्लू में 2 तरह की राफ्टें
नियमानुसार कुल्लू में 2 तरह की राफ्टें हैं। एक 14 फुट और दूसरी 16 फुट की है। 14 फुट की राफ्ट में 6 पर्यटक और 1 गाइड तथा 16 फुट की राफ्ट में 7 पर्यटक और 1 गाइड बैठ सकता है लेकिन राफ्टर इस नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उधर, पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू रतन गौतम ने कहा कि यदि ब्यास की लहरों में राफ्टों में ओवरलोडिंग हो रही है तो इसकी छानबीन की जाएगी। पकड़े जाने पर राफ्ट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।