यहां बच्चे जान जोखिम में डालकर पुली पार कर रहे

Wednesday, May 30, 2018 - 11:05 AM (IST)

सलूणी: भांदल पंचायत के आधा दर्जन गांवों के बच्चों सहित लोग व सुरक्षा चौकियों के जवान हर दिन जान जोखिम में डालकर संघणी व करवाल नाले पर लकड़ीनुमा पैदल पुली से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन उनकी समस्या हल करने वाला कोई नहीं है। पंचायत समिति सदस्य मुस्ताक मुहम्मद, बरकत अली, चैन लाल, जगदेव, देवव्रत, गुलाम हुसैन, अशरफ, वार्ड पंच वार्ड संघणी गोरखी देवी कहना है कि संघणी नाले पर संघणी व करवाल के बीच पैदल लकड़ीनुमा जर्जर पुली से हर दिन कोलोई, संघणी, डडरी, करवाल, सढी, खरदरोगा व थती गांव के करीब 200 बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को जान जोखिम में डालकर इस पुली से जाते हैं।
 

इस पुली की सुध लेने वाला कोई नहीं
उन्होंने बताया कि इस समस्या बारे कई बार सरकार व जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है और समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि करीब बारह वर्ष पूर्व इस पुली से गुजर रही एक मंगल हुसैन पुत्र शरीक मुहम्मद गांव खदरोगा की गिरकर नाले में बह कर मृत्यु हो गई इसके बावजूद भी इस पुली की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पुल की जर्जर हालत के चलते बच्चों को पुल पार करवाने के लिए अभिभावकों को स्वयं जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र संघणी-करवाल के बीच नाले पर जर्जर पुली के स्थान पर नए पुल का निर्माण कर बच्चों के साथ स्थानीय जनता व सुरक्षा कर्मियों को राहत प्रदान करें।  
 

kirti