यहां पुल की उखड़ी प्लेटें दे रहीं हादसों को न्यौता, चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

Sunday, Feb 04, 2018 - 01:27 PM (IST)

काईस : जिला के कई इलाकों में लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण तो कर दिया है लेकिन इसके बाद मुरम्मत करना भूल गया है, ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय स्थित रामशिला में ब्यास नदी पर बना पैदल पुल खस्ताहाल स्थिति में है। इस पुल पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। पुल की जहां दोनों ओर की रेलिंग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है, वहीं पुल की प्लेटें भी उखड़ गई हैं, जिससे हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है। इस पुल से हर रोज सैंकड़ों की संख्या में छोटे वाहन गुजरते हैं, जिससे कभी भी प्लेटें खिसक सकती हैं। वहीं राहगीरों को भी पुल की प्लेटें उखड़ने से चलने-फिरने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

विभाग ने खस्ताहाल पुल की मुरम्मत नहीं की 
गौरतलब है कि रहे कि गत दिनों भी एक महिला पुल पर उखड़ी प्लेटों के कारण गिर गई थी लेकिन सौभाग्यवश ब्यास नदी में गिरने से बच गई। अगर समय रहते संबंधित विभाग ने खस्ताहाल पुल की मुरम्मत नहीं की तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि लोक निर्माण विभाग भी समय-समय पर इस पुल की मुरम्मत करता है लेकिन कुछ समय के बाद पुल की स्थिति फिर खराब हो जाती है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से पुल की जल्द मुरम्मत करने की मांग की है। अमित, सुरेंद्र, दिलीप, संतोष, प्रेम चंद, हेम राज, उमेश, तेजपाल, संजीव व यशपाल आदि का कहना है कि पुल की प्लेटें कई जगह पर उखड़ गई हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस पुल की जल्द मुरम्मत करने की मांग की है।