यहां मंदिर के पास खोल दिया शराब का ठेका, महिला मंडल ने दी संघर्ष की चेतावनी

Saturday, May 20, 2017 - 03:59 PM (IST)

बिलासपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से बंद हुए शराब के ठेके गांवों में खुल रहे हैं जिससे वहां का माहौल बिगड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के भगेड़ क्षेत्र का है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैन हुए ठेके को शराब के कारोबारी ने भगेड़ चौक से उठाकर बकरोआ गांव में खोल दिया। इस ठेके के पास एक मंदिर है तथा दूसरी तरफ निजी स्कूल है, जिसकी वजह से बच्चों के साथ-साथ पूरे गांव पर बुरा असर पड़ रहा है। 


15 दिन के अंदर ठेके को करें बंद
इस ठेके को बंद करवाने के लिए महिला मंडल बकरोआ आगे आया है। महिला मंडल की प्रधान बंदना कुमारी ने इस बारे में मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी से उनके घर पर मिल कर उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया और इस शराब के ठेके को जल्द बंद करने की मांग की ताकि गांव का माहौल ना बिगड़े। बंदना कुमारी ने बताया कि इस बारे में वह डी.सी. बिलासपुर से भी मिलकर इस ठेके को बंद करवाने का आह्वान कर चुकी है। इसके बावजूद आज तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर ठेके को बंद नहीं किया गया तो पूरे क्षेत्र के लोग संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।