यहां नलों से निकल रहे कीड़े और सांप, विभाग बेसुध

Thursday, Jun 01, 2017 - 03:47 PM (IST)

मंडी: पेयजल पाइपों और टैंक के उचित रखरखाव न रखने के कारण चच्योट की पंचायत बस्सी के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। आलम यह है कि इन टैंकों का सही रखरखाव व सफाई न होने के कारण लोगों को बिना फिल्टर ही पानी पहुंचाया जा रहा है जिस कारण नलों में सांप और कीड़े निकल रहे हैं।


टोलर गांव के इंद्र सिंह ने कहा कि उनके नल से कीड़ा निकला है, वहीं तारजन गांव के खेम सिंह ने कहा कि जब नल से पानी भर रहा था तो पाइप से सांप निकला। स्थानीय निवासियों ने विभाग से आग्रह किया है कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समस्या समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएं।