यहां आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, स्कूल और कई घरों की उखड़ी छतें

Friday, Mar 30, 2018 - 12:23 PM (IST)

आनी/रामपुर: ऊपरी शिमला में वीरवार दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदली। घुमड़ते बादलों के बीच भारी आंधी व तूफान ने चारों तरफ खूब तांडव मचाया। तूफान से रामपुर, कुमारसैन  रोहड़ू व आनी के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। रामपुर स्थित खनेरी के पास 66 के.वी. लाइन पर पेड़ गिर गया, जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस बीच रामपुर, कुमारसैन, रोहड़ू व आनी में बिजली 2 से 3 घंटे गुल हो गई, वहीं आनी बाजार में कई पेड़ धराशायी हो गए और कई घरों की छतें उखड़ गईं। हालांकि इससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन कई लोगों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ा। 


तूफान से ऊपरी क्षेत्र में जगह-जगह सेब की जाली सहित पेड़ उखड़ने, सेब की फ्लावरिंग झडऩे और कई घरों की छतें उखड़ने की सूचनाएं मिली हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों व बागवानों को भारी क्षति पहुंची है। तूफान के चलते कई स्थानों पर विद्युत विभाग की विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। तूफान से कई पेड़ सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिरे, जिससे गाड़ियों को काफी नुक्सान पहुंचा है, साथ ही कई सड़क मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहे। ट्रांसमिशन अभियंता बी.डी. भारद्वाज ने बताया कि तेज हवाओं व बारिश से खनेरी के पास 66 के.वी. लाइन पर पेड़ गिर गया। उन्होंने बताया कि पेड़ को हटाने का कार्य चल रहा है। देर रात तक बिजली बहाल हो जाएगी। 

Punjab Kesari