यहां आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, 200 भेड़-बकरियों की मौत

Monday, May 22, 2017 - 11:55 AM (IST)

चंबा: चंबा के दाडवीं पंचायत के रांभो गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 200 के करीब भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से 3 भेड़पालक प्रभावित हुए हैं। पंचायत प्रधान की सूचना पर नायब तहसीलदार ने हलका कानूनगो व पटवारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित भेड़पालकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। 


200 भेड़-बकरियों पर गिरी आसमानी बिजली
बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से भरतो, धरमो व धज्जू ने अपनी भेड़-बकरियों के साथ तोलू गला धार में डेरा जमाया हुआ था। रविवार दोपहर को अचानक मौसम बेहद खराब हो गया। जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली वहां मौजूद करीब 200 भेड़-बकरियों पर आ गिरी जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नायब तहसीलदार धरवाला लक्ष्मण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही पंचायत प्रधान द्वारा दूरभाष के माध्यम से इस घटना के बारे में सूचना दी गई तो तुरंत क्षेत्र के कानूनगो व पटवारी को घटनास्थल पर रवाना होकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए। रिपोर्ट आने के बाद इसे उपमंडलाधिकारी व तहसीलदार को सौंप दिया जाएगा।