यहां Selfie लेने का शौक बन सकता है ''काल'', हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक

Sunday, May 21, 2017 - 01:06 PM (IST)

कुल्लू: सैर सपाटा करने के लिए कुल्लू-मनाली आ रहे सैलानी जान जोखिम में डालकर उफनती ब्यास में उतर रहे हैं। यहां सैल्फी लेने का शौक पर्यटकों के लिए काल बन सकता है। पूर्व में हुई घटनाओं से भी लोगों द्वारा सबक नहीं लिया जा रहा है। थलौट हादसे को अभी लोग भूले नहीं हैं, जिसमें 23 विद्यार्थी ब्यास नदी में बह गए थे।


फोटो खींचने का यह शौक कई पर्यटकों की ले चुका है जान
आए दिन भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि प्रशासन ने पर्यटकों को आगाह करने के लिए ब्यास के किनारे कई जगह साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं लेकिन पर्यटक इन्हें नजरअंदाज कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों में अभिषेक चौधरी, रवि, ललित, प्रताप व रमेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी फोटो खींचने का यह शौक कई पर्यटकों की जान ले चुका है। हालांकि कई जगह प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ-साथ नदी की ओर जाने वाले रास्तों पर बाड़बंदी भी कर रखी है, फिर भी सैलानी उफनती ब्यास की ओर बढ़ रहे हैं।