यहां स्क्रब टायफस ने पसारे पांव, पांचवां मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी

Saturday, Jul 15, 2017 - 03:44 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्क्रब टायफस के मामलों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। यहां स्क्रब टायफस ने पांव पसार लिए हैं। मरीजों की तादाद दिनों-दिन जिला क्षेत्रीय अस्पताल में बढ़ती जा रही है। यहां पांचवां मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उन्होंने जिला भर में अलर्ट जारी कर दिया है। 


जिला भर में अलर्ट जारी
वहीं जिला में स्वाइन फ्लू के एक युवक में लक्षण मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, जिसकी हालत में अब सुधार है। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि 12 साल का मासूम 2 दिन पहले क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती हुआ था। उन्होंने बताया कि स्कब्र टायफस और स्वाइन फ्लू दोनों ही खतरनाक बीमारियां हैं। इसके बचाव के लिए जिला भर में अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि लोग इसकी चपेट में न आ सके।