यहां स्कूली बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर

Saturday, Jun 23, 2018 - 11:33 AM (IST)

नूरपुर(जिनेश) : नूरपुर की पंचायत हटली-जम्बाला में स्थित रा.व.मा.पा. स्कूल के बच्चे गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। इस लचर कार्यशैली को लेकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों में संबंधित विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। गंदी नाली से गुजर रही यह जर्जर और जगह-जगह से लीक हो रही पाईप को बदलने की बजाए विभाग द्वारा जुगाड़ लगाकर कार्य चलाया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा गन्दी नाली से पाईप को हटाने के लिए अनेक बार विभाग को चेताने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उक्त स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, पंचायत उपप्रधान सतवीर ङ्क्षसह संधू आदि ने बताया किस्कूल को पेयजल आपूर्ति पेयजल पाईप लाईन गंदी नाली के साथ डाली गई है। ऊपर से पेयजल पाईप पूरी तरह गली सड़ी, जंग युक्त और जर्जर हालत में होने के कारण जगह-जगह से लीक होती है। जगह-जगह से रिसते और बहते पानी में नाली की गंदगी भी साथ में मिलने से पानी दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेयजल सप्लाई से स्कूली बच्चों को कोई दुष्प्रभाव पड़ा तो इसकी पूरी जबाबदेही संबंधित विभाग की होगी। लोगों ने विभाग को आगाह किया है कि उक्त पाईप लाईन को शीघ्र दुरुस्त न किया तो स्थानीय लोग विभाग के खिलाफ  लामबंद होने को मजबूर होंगे।
 

kirti