यहां लकड़ी के सहारे टिका विद्युत खंभा दे रहा है हादसे को न्योता

Thursday, Aug 01, 2019 - 01:58 PM (IST)

घुमारवीं(आशा): नगर परिषद के वार्ड दकड़ी में कई साल पुराना लकड़ी का खंभा गिरने की कगार पर है और इससे क्षेत्र में दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है। उधर, विद्युत विभाग ने भी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी का सहारा देकर काम निपटा दिया है।  दकड़ी गांव के ज्ञान चंद व सुभाष चंद ने बताया कि उनके घर के साथ कई साल पुराना बिजली का लकड़ी का खंभा है, जो किसी भी समय गिर सकता है। बरसात के दिनों में तारों के वजन से खंभा झुकता जा रहा है।

उन्होंने लकड़ी के खंभे को बदलने के लिए बीते वर्ष भी ऑनलाइन शिकायत की थी। शिकायत पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा खंभा बदलने की बजाय उसमें एक तरफ  लकड़ी का सहारा दिया और दूसरी तरफ  से तार लगा कर पेड़ से बांध दिया है। उन्होंने कहा कि खंभा झुकने से ये बिजली की तारें आम के पेड़ के बीच फं स गई हैं। विभाग की लापरवाही के कारण उनके घर में किसी भी समय करंट आ सकता है। वहीं इस बारे में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल सहगल ने बताया कि यह बात उनके ध्यान में है और इसका टैंडर लगाकर शीघ्र लकड़ी के खंभे को बदल दिया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna