यहां स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, शहर में कुछ इस तरह लगे हैं गंदगी के ढेर

Thursday, Jul 05, 2018 - 12:10 PM (IST)

धर्मशाला(जिनेश) : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र में डस्टबिन को पहुंचे लगभग 6 महीने हो चुके हैं, परंतु फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वच्छता अभियान की हर जगह धज्जियां उड़ रही हैं। जगह-जगह फैले गंदगी के ढेर विधानसभा क्षेत्र के स्वच्छता अभियान की योजना को सरेआम ठेंगा दिखा रहे हैं।

स्वच्छता अभियान को लेकर डस्टबिन लगाने वाली उक्त मुहिम के तहत फतेहपुर में अभी तक डस्टबिन लगाने का कार्य का नहीं हो पाना कहीं न कहीं क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की वो अभी तक पंचायत स्तर पर नहीं लग पाए। जबकि उन्हें रैहन स्थित किसी व्यक्ति के घर में रखा हुआ है। प्रदेश भाजपा महामंत्री कृपाल परमार का कहना है कि डस्टबिन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। संरक्षण के तौर पर डस्टबिन को किसी के घर पर रखा गया है। डस्टबिन को लगाने का कार्य एक कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी को डस्टबिन लगाने के लिए जगह चिन्हित करके दे दी गई है। जैसे ही कंपनी के कर्मचारी यहां आते हैं डस्टबिन को लगा दिया जाएगा।

kirti