यहां खुली सिगरेट बेचने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, डेढ़ दर्जन चालान

Friday, May 26, 2017 - 01:36 AM (IST)

पालमपुर: खुली सिगरेट बेचे जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने लगभग डेढ़ दर्जन चालान काटे। यही नहीं, सार्वजनिक स्थलों पर बीड़ी-सिगरेट पीने वालों पर भी स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला। विभागीय टीम ने बस अड्डा संस्थान व कई अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया तथा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध से संबंधित सूचना पत्र स्थापित किए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। खंड चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर डाक्टर संजय ने बताया कि उन्होंने इस समय इस अभियान का नेतृत्व किया तथा लगभग डेढ़ दर्जन चालान काटे हैं। इस अभियान में हैल्थ सुपरवाइजर प्रदीप कटोच तथा मुख्य आरक्षी अशोक कुमार भी उनके साथ रहे।