यहां बारिश के दौरान बरसाती नाला बन जाती हैं सड़केें, वजह कर देगी हैरान

Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:52 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ शहर में पिछले काफी वर्षों से सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाईं गईं नालियों में पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हल्की सी बारिश के बाद ही शहर की सड़कों में जलभराव हो जाता है, जिसके कारण दुकानों में पानी घुस जाता है। इतना ही नहीं सड़कें थोड़ी सी बारिश में ही बरसाती नाले का रूप ले लेती हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना पड़ता है।


निचले बाजार में बन जाता है बड़ा तालाब
वहीं यह सारा पानी नेहरू मैदान के साथ लगते निचले बाजार में एकत्र हो जाता है, जहां वह एक बड़े तालाब का रूप ले लेता है। इसके कारण यहां के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वी.के. जोशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में नालियों के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

Vijay